दिल्ली में दंगों के दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर भी दंगा भड़काने के आरोप लग रहे हैं। इंटेलीजेंस ब्यूरो के नौजवान अफ़सर अंकित शर्मा का शव नाले में मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। एक पक्ष के लोगों का कहना है कि ताहिर हुसैन के घर से लोगों पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके गये और उनके समर्थकों ने ही अंकित की हत्या की है। अंकित के परिजनों ने भी ताहिर हुसैन पर ही अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। दूसरी ओर ताहिर ने इन आरोपों को ग़लत बताया है।
अंकित का शव मिलने के बाद उनके पिता रविंदर शर्मा ने कहा था कि अंकित को जमकर पीटने के बाद गोली भी मारी गई है। अंकित के पड़ोसियों ने एनडीटीवी से बातचीत में आरोप लगाया कि ताहिर हुसैन के पांच मंजिला घर से पत्थर और पेट्रोल बम फेंके गये। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में दावा किया गया है कि ताहिर हुसैन अपने समर्थकों के साथ अपने घर की छत पर थे और ये समर्थक लोगों पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंक रहे थे।
हंगामा बढ़ने के बाद ताहिर हुसैन ने एक वीडियो जारी कर सफ़ाई दी है। हुसैन ने कहा है कि वह पूरी तरह निर्दोष हैं। हुसैन ने वीडियो में कहा, ‘मेरे बारे में जो ख़बर फैलाई जा रही है, वह पूरी तरह ग़लत है। कपिल मिश्रा के भड़काऊ बयान के बाद दिल्ली की स्थिति बिगड़ गई। इसके बाद पत्थरबाज़ी हुई। बहुत सारी भीड़ मेरे ऑफ़िस का दरवाज़ा तोड़कर अंदर घुस गई और छत पर चढ़ गई। मैंने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस अधिकारियों ने मेरे पूरे घर की तलाशी ली और हमसे कहा गया कि आप किसी सुरक्षित जगह चले जायें।’
अपनी राय बतायें