आम आदमी पार्टी के एक पार्षद रामचंद्र ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था। उन्होंने दावा किया है कि आप नेताओं ने पुलिस कमिश्नर की मदद से उन्हें छुड़ाया। बीजेपी ने पार्षद रामचंद्र और आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज कर दिया है और इसे फर्जी सनसनी बनाने का आरोप लगाया है।
आप ने रामचंद्र का एक वीडियो बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में रामचंद्र कहते सुने जा सकते हैं, 'मैं बवाना वार्ड 28 से निगम पार्षद हूँ, सुबह मेरे घर 5-6 लोग आये और मुझे एक गाड़ी में बिठाकर बीजेपी कार्यालय ले गये। आम आदमी पार्टी के दबाव बनाने के बाद मुझे छोड़ा गया। मैं अरविंद केजरीवाल जी का सच्चा सिपाही हूँ। मैं ईडी-सीबीआई से नहीं डरता हूँ। मैं आप के साथ हूँ।'
AAP के दबाव के बाद छूटे पार्षद रामचंद्र जी‼️
— AAP (@AamAadmiParty) September 1, 2024
"मैं बवाना Ward 28 से निगम पार्षद हूँ, सुबह मेरे घर 5-6 लोग आये और मुझे एक गाड़ी में बिठाकर BJP कार्यालय ले गये। आम आदमी पार्टी के दबाव बनाने के बाद मुझे छोड़ा गया।
मैं @ArvindKejriwal जी का सच्चा सिपाही हूँ। मैं ED-CBI से नहीं डरता… pic.twitter.com/hjCCZe9S4E
रामचंद्र उन पार्षदों में से एक हैं, जो पिछले रविवार को आप छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। लेकिन चार दिन बाद वापस आप में लौट आए। रामचंद्र ने आरोप लगाया है कि जबरन बीजेपी कार्यालय में ले जाकर उन्होंने मुझे सीबीआई और ईडी के नाम पर डराया। उन्होंने कहा कि मेरे नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को बुलाया और उन्होंने मुझे रिहा करवाया।
इस मामले में आप ने तत्काल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'बीजेपी का यह कारनामा दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पर एक तमाचा है और इस तमाचे की गूंज बीजेपी के एलजी के कानों में भी पहुंची होगी। जो कि दिल्ली में क़ानून व्यवस्था और पुलिस व्यवस्था के लिए ज़िम्मेदार हैं।'
दिलीप पांडेय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दबाव बनाया और अपहरण के लगभग दो घंटे बाद रामचंद्र जी को उनके घर भेज दिया गया।
आज दिल्ली में BJP के एक नेता ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बवाना के वार्ड 28 से AAP पार्षद रामचंद्र जी को उनके घर से किडनैप कर लिया।
— AAP (@AamAadmiParty) September 1, 2024
BJP का यह कारनामा दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पर एक तमाचा है और इस तमाचे की गूंज BJP के LG के कानों में भी पहुंची होगी। जोकि दिल्ली में क़ानून… pic.twitter.com/OxX4oYxzEM
इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, 'भाजपा ने पार्षद रामचंद्र जी को ईडी और सीबीआई से डराने की धमकी दी। जब वह नहीं डरे तो भाजपा के गुंडे उन्हें कार में उठाकर ले गए।'
संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश की राजधानी में भाजपा की खुली गुंडागर्दी, पार्षद रामचंद्र को धमकाकर अगवा कर लिया गया है। उन्हें ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करके बदनाम करने की धमकी दी गई है। उनके बेटे आकाश की बात सुनिए। दिल्ली में क्या हो रहा है।'
यें चल क्या रहा है….
— Manish Sisodia (@msisodia) September 1, 2024
बवाना से पूर्व विधायक और वर्तमान पार्षद रामचंद्र जी के बेटे का यह वीडियो ज़रूर देखिए.
बीजेपी ने पार्षद रामचंद्र जी को ED CBI की धमकियाँ दीं. जब वे नहीं डरे तो बीजेपी के गुंडे उनको गाड़ी में उठाकर ले गए हैं. https://t.co/LXi713fwcV
.@msisodia - @ipathak25
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) September 1, 2024
झूठ सनसनी के बादशाह हो तुम लोग
पार्षद रामचंद्र आपकी पार्टी मे है नही है
हमे इससे कुछ लेना देना नही पर
इतना तय है की वह अपने घर मे बैठें हैं
और आप लोग अफवाहे फैला रहे हो।@BJP4Delhi https://t.co/umcOxZknq8
शंकर कपूर ने कहा, 'तुम लोग फर्जी सनसनी फैलाने के बादशाह हो। पार्षद रामचंद्र आपकी पार्टी में हैं या नहीं हैं। हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन यह तय है कि वह अपने घर में बैठे हैं और आप लोग अफवाह फैला रहे हैं।'
अपनी राय बतायें