loader

केजरीवाल की नज़रबंदी पर भड़की आप, अमित शाह पर बोला हमला

दिल्ली में किसानों के आंदोलन के कारण सियासी माहौल बेहद गर्म है। किसानों के मंगलवार को भारत बंद के आह्वान के बीच दिल्ली पुलिस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर घमासान हुआ। किसान आंदोलन को तमाम विपक्षी सियासी जमातों के साथ ही दिल्ली में हुक़ूमत चला रही आम आदमी पार्टी का भी समर्थन हासिल है। लेकिन आम आदमी पार्टी के गंभीर आरोपों के कारण सर्दी में भी दिल्ली का राजनीतिक पारा चढ़ गया। 

आप ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्ट (नज़रबंद) कर लिया है। आप ने कहा है कि किसी भी शख़्स को केजरीवाल के घर के भीतर जाने या बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। केजरीवाल सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने किसानों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किए गए इंतजामों का जायजा लिया था। 

ताज़ा ख़बरें

लेकिन दिल्ली पुलिस ने आप के आरोप से इनकार किया है। उत्तरी जिले के डीसीपी एंटो अल्फ़ांसो ने एएनआई से कहा कि आप का यह बयान पूरी तरह ग़लत है। केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकते हैं। पुलिस के ट्विटर हैंडल पर केजरीवाल के घर के बाहर की फ़ोटो भी ट्वीट की गई है। 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें तक पुलिस मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दे रही है और पुलिस कह रही है कोई हाउस अरेस्ट नहीं है? सिसोदिया ने कहा कि क्या हमारे देश के किसान के साथ खड़ा होना इतना बड़ा गुनाह है? 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऑफ़िस कह रहा है कि लोगों को आने दो लेकिन पुलिस अंदर नहीं जाने दे रही है। लेकिन फिर भी बीजेपी और उसकी पुलिस कह रही है कि केजरीवाल को को नज़रबंद नहीं किया है। उन्होंने पूछा है कि नज़रबंदी/हाउस अरेस्ट और क्या होता है?

AAP alleges Says Arvind Kejriwal Under House Arrest   - Satya Hindi
केजरीवाल के घर के बाहर तैनात पुलिस।

आप विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि पार्टी के विधायकों को भी अरविंद केजरीवाल से नहीं मिलने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि वे लोग मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करेंगे और उन्हें उनके घर से बाहर निकालेंगे ताकि वे किसानों के साथ खड़े हो सकें।  

संजय सिंह का हमला 

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि क्योंकि केजरीवाल ने दिल्ली के स्टेडियमों को जेल बनाने से इनकार कर दिया तो केंद्र सरकार ने केजरीवाल को उनके घर में ही गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह काम देश के गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर हुआ है। 

आप की विधायक आतिशी मार्लेना ने पूछा कि अगर केजरीवाल नज़रबंद नहीं हैं तो आप उनके स्टाफ़ को उनके घर के अंदर जाने क्यों नहीं दे रहे हैं और आप उनके घर के बाहर लगे बैरिकेड्स क्यों नहीं हटाते। 

‘किसानों के साथ हैं’

सिंघु बॉर्डर पर केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि किसानों का संघर्ष पूरी तरह जायज हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार और पार्टी किसानों के संघर्ष में शुरू से ही साथ रहे हैं। केजरीवाल ने कहा था, ‘जब किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आए थे तो केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के 9 स्टेडियम जेल बनाने के लिए मांगे थे, हम पर दबाव बनाया गया लेकिन हमने इसकी अनुमति नहीं दी।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पूरी सरकार, विधायक और तमाम कार्यकर्ता सेवादारों की तरह किसानों की सेवा में लगे हुए हैं और वह ख़ुद भी सेवादार के तौर पर आए हैं। उन्होंने कहा था कि आज किसान मुसीबत में हैं और ऐसे वक़्त में हर देशवासी का फर्ज है कि वह किसानों के साथ खड़ा रहे। 

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के बॉर्डर्स पर किसानों के लिए तमाम ज़रूरी इंतजाम किए हैं और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने होर्डिंग्स भी लगाए हैं जिनमें लिखा है- अन्नदाता का दिल्ली में स्वागत है।

अमरिंदर से हुई थी बहस

केजरीवाल की किसान आंदोलन को लेकर कुछ दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ जोरदार बहस हुई थी। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच ये बहस तब शुरू हुई जब अमरिंदर ने केजरीवाल पर ये कहकर हमला बोला कि दिल्ली सरकार ने केंद्र के तीन कृषि क़ानूनों में से एक को नोटिफ़ाई कर दिया है। अमरिंदर ने कहा कि दिल्ली सरकार का इस मामले में दोहरा रवैया उजागर हुआ है। 

AAP alleges Says Arvind Kejriwal Under House Arrest   - Satya Hindi
केजरीवाल ने आक्रामक अंदाज में कैप्टन की बातों का जवाब दिया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा था, ‘ये क़ानून केंद्र सरकार लाई है, कोई भी राज्य सरकार न तो इन क़ानूनों को रोक सकती है और न ही पास कर सकती है। जब कैप्टन साहब को ये बात पता है तो उन्होंने मुझ पर ऐसे आरोप क्यों लगाए।’
दिल्ली से और ख़बरें
दोनों के बीच चली इस जुबानी जंग को पंजाब के अख़बारों और सोशल मीडिया में ख़ूब जगह मिली थी। दोनों नेता जानते हैं कि किसानों के साथ खड़े होना बेहद ज़रूरी है, वरना पंजाब में सियासत करना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे वक़्त में जब अकाली दल कमजोर हो चुका है, बीजेपी से उसका गठबंधन टूट चुका है, ऐसे में आने वाले चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जोरदार भिड़ंत तय मानी जा रही है लेकिन इसके लिए सियासी ज़मीन किसान आंदोलन से ही तैयार होनी है, ये दोनों दल जानते हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें