loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय

जीत

बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार

जीत

फाइल फोटो

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले 4 आरोपी 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गये 

बुधवार 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगा कर लोकसभा में घुसने वाले दोनों आरोपियों और संसद के बाहर नारेबाजी करने वाले उनके दो सहयोगियों को गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया।
यहां कोर्ट ने इन चारों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस घटना में शामिल आरोपी मनोरंजन डी, सागर शर्मा, नीलम वर्मा, अमोल शिंदे के खिलाफ यूएपीए के तहत भी कार्रवाई की गई है। 
इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस अब कहा है कि यह योजना के साथ हुआ हमला था। बुधवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मनोरंजन और सागर दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे जबकि नीलम और अमोल शिंदे ने संसद के बाहर धुआं छोड़ा था।  

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने इस घटना के पीछे की बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए गहन जांच करने की जरूरत है, इसलिए 15 दिन की हिरासत दी जाए। पुलिस की मांग पर कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। 

अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने अदालत में कहा है कि आरोपी एक पैम्फलेट ले जा रहे थे जिसमें पीएम को लापता व्यक्ति के रूप में दिखाया गया था। इसमें कहा गया था कि उन्हें ढूंढने का इनाम स्विस बैंक द्वारा दिया जाएगा। 

अतुल श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि जिन जूतों में आरोपियों ने धुएं के डिब्बे छिपाए थे, वे जूते लखनऊ से और धुएं के डिब्बे मुंबई से खरीदे गए थे। आरोपी ने 'भगत सिंह फैन क्लब' नाम से एक समूह बनाया था। हम यह पता लगाना चाहते हैं कि इसके पीछे कौन लोग हैं, उन्हें क्या फंडिंग मिली है। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट कहती है कि पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपियों का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील उमाकांत कटारिया ने कोर्ट में कहा कि जांच के लिए 3-4 दिन की हिरासत काफी है। 
ताजा ख़बरें

इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला 

इन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना), 120-बी (आपराधिक साजिश), 452 (अतिक्रमण), 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधा पहुंचाना), 353 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। (लोक सेवकों को उनके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) और यूएपीए की धारा 16 और 18 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

इंडियन एक्सप्रेस की यह रिपोर्ट कहती है कि पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने जनवरी से ही संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की योजना बनानी शुरू कर दी थी। आरोपी मनोरंजन ने मानसून सत्र के दौरान संसद परिसर का दौरा करते हुए उसकी टोह भी ली थी।  पूछताछ के दौरान, उन्होंने दावा किया है कि वे मौजूदा सरकार की कार्यशैली से खुश नहीं थे और देश को मणिपुर, किसानों के विरोध और मुद्रास्फीति से संबंधित एक संदेश भेजना चाहते थे। 

दूसरी तरफ संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर संसद सचिवालय ने गुरुवार को 8 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है। बुधवार की घटना के बाद गुरुवार को संसद की सुरक्षा को पुख्ता और सख्त कर दिया गया। गुरुवार को संसद के अंदर जाने वालों लोगों के जूते उतरवाकर भी चेकिंग की गई है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें