चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
आगे
वेब सीरीज़- तैश
डायरेक्टर- बिजॉय नाम्बियार
स्टार कास्ट- जिम सरभ, पुलकित सम्राट, हर्षवर्धन राणे, अभिमन्यु सिंह, संजीदा शेख़, कृति खरबंदा, सलोनी बत्रा
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- ज़ी 5
रेटिंग- 3.5/5
ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की दुनिया में दर्शकों के लिए वेब सीरीज़ 'तैश' रिलीज़ हुई है। यह सीरीज़ स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म ज़ी 5 पर रिलीज़ की गई है। आजकल दर्शकों को सस्पेंस-एक्शन-ड्रामा से भरपूर सीरीज़ या फ़िल्में काफी पसंद आ रही हैं और कुछ निर्देशकों ने यह नब्ज़ पकड़ ली है। कुछ ऐसे ही सस्पेंस, एक्शन और ड्रामा से भरी हुई है सीरीज़ 'तैश'। सीरीज़ का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार ने किया है और जिम सरभ, पुलकित सम्राट, हर्षवर्धन राणे, अभिमन्यु सिंह, संजीदा शेख़ और कृति खरबंदा लीड रोल में हैं। तो आइये जानते हैं, क्या है फ़िल्म की कहानी-
लंदन में ब्रार और कालरा दो पंजाबी परिवार बसे हुए हैं। ब्रार फैमिली दो नंबर का काम करती है और गैंगस्टर कुलजिंदर (अभिमन्यु सिंह) है उनका छोटा भाई, पाली (हर्षवर्धन राणे) उनका दाया हाथ है। कालरा फैमिली बिजनेस में है और परिवार में बड़ा भाई रोहन (जिम सरभ) और छोटा भाई कृष (अंकुर राठी) है। कृष की शादी होने वाली है और परिवार उसकी तैयारियों में लगा हुआ है। रोहन एक पाकिस्तानी लड़की अरफा (कृति खरबंदा) को पसंद करता है और पाली अपनी भाभी (सलोनी बत्रा) की छोटी बहन जहान (संजीदा शेख) को चाहता है। सब कुछ सही चल रहा होता है कि रोहन का जिगरी यार सनी (पुलकिट सम्राट) कुलजिंदर को पीटकर अपाहिज बना देता है।
कुलजिंदर के साथ हुई मारपीट का बदला उसका भाई पाली लेता है और वो कृष की हत्या कर देता है और यहाँ से शुरू हो जाता है बदला लेने का सिलसिला और ख़ून-खराबा। सनी कुलजिंदर को क्यों मारता है, इसके पीछे एक गहरा अतीत है, जिसे जानने के लिए आपको ये 6 एपिसोड की सीरीज़ देखनी पड़ेगी। इस बदले के जुनून के बीच आख़िर में कौन बचेगा? ऐसी कौन सी बात है जिसके लिए सनी गैंगस्टर को मार देता है? सभी सवालों के जवाब आपको ज़ी 5 पर रिलीज़ हुई इस सीरीज़ में मिलेंगे।
निर्देशक बिजॉय नाम्बियार ने 'तैश' में सस्पेंस, एक्शन और गैंगस्टर ड्रामा सब कुछ डाल दिया लेकिन इसकी कहानी कई जगहों पर कमज़ोर पड़ गई। वेब सीरीज़ में हर्षवीर ओबेरॉय की सिनेमैटोग्राफ़ी काफ़ी शानदार है। हर एक सीन के शॉट्स और लाइट्स का उन्होंने ख़ास ध्यान रखा है। इसके साथ ही प्रियांक प्रेम ने काफ़ी अच्छी एडिटिंग की है। निर्देशक के साथ उनकी पूरी टीम ने सीरीज़ को बनाने में काफ़ी मेहनत की है लेकिन इसकी कहानी कुछ पहलुओं पर निराश करती है।
'तैश' में जिम सरभ, पुलकित सम्राट और हर्षवर्धन राणे ने बेहद शानदार अभिनय किया है और हर एक सीन में तीनों स्टार्स ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है। संजीदा शेख ने अपने किरदार को बेहद संजीदगी से निभाया है। कृति खरबंदा ने पाकिस्तानी लड़की के किरदार को अच्छे से निभाया। इसके अलावा अन्य स्टार्स सलोनी बत्रा, अभिमन्यु सिंह और अंकुर राठी ने भी अच्छा अभिनय किया है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें