#Chhattisgarh | Several people including #SP Narayanpur injured during a protest by members #tribal community over alleged illegal #conversion. They also allegedly #vandalized a church in #Bangalpara area. #Narayanpur #Police #Illegal #Dispute #News #ViralVideo pic.twitter.com/Adn3aWhdAc
— Free Press Journal (@fpjindia) January 2, 2023
एसपी सदानंद कुमार ने अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए कहा, हमने प्रदर्शनकारियों को मिलने के लिए बुलाया। कलेक्टर और मैंने उनसे कलेक्टर दफ्तर में बात की। हमने उनसे विरोध शांतिपूर्ण रखने की अपील की। लेकिन उनमें से कुछ ने हिंसा को चुना और चर्च पर हमला करने चले गए।
बता दें कि पिछले मंगलवार को इसी तरह कर्नाटक के मैसूर जिले में एक चर्च में कथित रूप से अज्ञात हमलावरों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी, जिन्होंने बेबी जीसस की एक मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था और दान पेटी से पैसे चुरा लिए थे। यह घटना मैसूरु जिले के पेरियापटना के सेंट मैरी चर्च में हुई। हालांकि पुलिस ने इसे चोरी की घटना बताई थी। देश के कई अन्य राज्यों में भी धर्मांतरण का आरोप लगाकर चर्च पर हमले किए गए हैं।
अपनी राय बतायें