बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज़ प्रताप ने सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात भी कही है। ग़ौरतलब है कि तेज़ प्रताप यादव आरजेडी की ओर से सारण लोकसभा सीट पर चंद्रिका राय को चुनावी मैदान में उतारने को लेकर नाराज़ चल रहे हैं। चंद्रिका राय तेज़ प्रताप यादव के ससुर हैं।
सूत्रों के मुताबिक़, तेज़ प्रताप यादव बिहार में लोकसभा सीटों के बँटवारे को लेकर भी राष्ट्रीय जनता दल और अपने परिवार से नाराज चल रहे हैं।
तेज़ प्रताप यादव का कहना है कि उन्होंने आरजेडी से बिहार की शिवहर और जहानाबाद सीट देने कीं माँग की है। तेज़ प्रताप ने कहा कि वे अपनी माँ राबड़ी देवी से सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को कहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
शादी के बाद जब तेज़ प्रताप का अपनी पत्नी से तालमेल नहीं बैठा तो उन्होंने अदालत में तलाक़ की अर्ज़ी दे दी। तलाक़ के मुद्दे पर भी उन्हें परिवार का साथ नहीं मिला और इसके बाद वह घर छोड़कर चले गए थे।
अपनी राय बतायें