loader

एलजेपी में टूट: पशुपति पारस बने संसदीय दल के नेता, अकेले पड़े चिराग

बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ है। लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में टूट हो गई है और पार्टी के 6 में से 5 सांसदों ने बग़ावत कर दी है। इस घटनाक्रम के बाद चिराग पासवान पार्टी में अकेले पड़ गए हैं। 

सोमवार को चिराग पासवान पशुपति पारस से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे लेकिन उन्हें काफी देर तक आवास के बाहर ही इंतजार करना पड़ा। बहुत मुश्किल से चिराग को आवास में एंट्री मिली और एक घंटे बाद वह वापस लौट गए। इस बीच, पशुपति पारस को एलजेपी संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। उन्होंने एलजेपी के पांचों सांसदों के साथ जाकर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाक़ात की है।    

बग़ावत करने वाले पांच सांसदों में से चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस, उनके बेटे प्रिंस राज और तीन अन्य सांसद- चंदन सिंह, वीणा देवी और महबूब अली शामिल हैं। इन सांसदों का दावा है कि वे ही असली लोक जनशक्ति पार्टी हैं। 

पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद चिराग के लिए यह एक बड़ा झटका है और देखना होगा कि वे कैसे इससे निपटते हैं। 

ताज़ा ख़बरें

पशुपति पारस ने सोमवार सुबह की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि हम एनडीए गठबंधन में बने रहना चाहते थे लेकिन एनडीए से बाहर निकलकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा गया। उन्होंने कहा कि चिराग चाहें तो पार्टी में बने रह सकते हैं। पारस ने कहा कि मैंने पार्टी तोड़ी नहीं है बल्कि पार्टी को बचाया है। उन्होंने कहा कि हम एलजेपी को बरकरार रखेंगे। 

पारस ने कहा कि पांचों सांसदों ने रविवार रात को लोकसभा स्पीकर से मिलकर उन्हें इससे संबंधित पत्र सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोग जेडीयू में नहीं जा रहे हैं और एलजेपी एनडीए गठबंधन में ही बनी रहेगी। 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, पार्टी में यह कलह केंद्रीय कैबिनेट में विस्तार को लेकर शुरू हुई है। एलजेपी से चिराग पासवान के कैबिनेट में शामिल होने की संभावना थी लेकिन जेडीयू इसका विरोध कर रही थी। जेडीयू ने बिहार में इस बार अपने ख़राब प्रदर्शन के पीछे चिराग को ही जिम्मेदार ठहराया था। 
बिहार से और ख़बरें

इसके अलावा बीते विधानसभा चुनाव में एलजेपी का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था। चिराग पासवान के पूरी ताक़त लगाने के बाद भी एलजेपी एक ही सीट जीत सकी थी। तब भी एलजेपी के भीतर नाराज़गी होने की ख़बरें सामने आई थीं। 

split in LJP MP revolt  - Satya Hindi

पशुपति पारस ने विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के एजेंडे की तारीफ़ की थी। ये माना जा रहा है कि अगर पशुपति पारस केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होते हैं तो जेडीयू मुखर होकर विरोध नहीं करेगी। 

केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार जल्द हो सकता है और हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच इसे लेकर 5 घंटे तक बैठक भी हुई थी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें