बिहार के पटना से सटे हाजीपुर में रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा हो गया। सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियाँ पटरी से उतर गईं। हादसे में मरने वाले यात्रियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। कई यात्री घायल हैं। मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है। मौक़े पर राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल और राहुल गाँधी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। बिहार सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार की ओर जा रही सीमांचल एक्सप्रेस तब हादसे का शिकार हुई जब यात्री सो रहे थे। चश्मदीदों के अनुसार, सुबह 3 बजकर 52 मिनट पर एकाएक तेज़ आवाज़ के साथ ट्रेन रुक गई। चोरों तरफ़ चीखें मच गईं। यह हादसा हाजीपुर-बछ़वाड़ा रेल सेक्शन के बीच सहदोई स्टेशन के पास हुआ।
हादसा इतना जबर्दस्त था कि एक के ऊपर एक कई बोगियाँ चढ़ गईं। हालाँकि, दुर्घटना में कुल 11 बोगियाँ प्रभावित हुई हैं। इसमें से तीन पलट गईं हैं। बाक़ी बोगियाँ पटरी से ही उतरीं। एस-8, एस-9, एस-10 और एक एसी (बी3) कोच ज़्यादा प्रभावित हुई है। घायलों की सही संख्या के बारे में पता नहीं चल सका है। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
#SpotVisuals: Total 11 coaches affected due to #SeemanchalExpress derailment in Bihar's Sahadai Buzurg, earlier this morning. 3 out of 11 coaches had capsized. 7 people have lost their lives in the incident pic.twitter.com/FSLbEYKxGc
— ANI (@ANI) February 3, 2019
सीआरपीएफ़ के ईसीआर राजेश कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया हादसे की वजह रेल ट्रैक का टूटना है। सही-सलामत 12 कोचों को हाजीपुर ले जाया गया जहाँ से अन्य कोचों को जोड़कर इसे आनंद विहार ले जाया जाएगा।
इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘लोगों की जान जाने से वह बहुत आहत हैं। मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। रेलवे एनडीआरएफ़ और स्थानीय अधिकारी सभी संभव सहायता कर रहे हैं।’
Deeply anguished by the loss of lives due to the derailment of coaches of the Seemanchal Express. My thoughts are with the bereaved families. May the injured recover quickly. Railways, NDRF, and local authorities are providing all possible assistance in the wake of the accident.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 3, 2019
बिहार में हुए रेल हादसे से बहुत आहत हूँ|
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2019
पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ।
स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करें।#seemanchalexpress
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताया है और प्रशासन को ज़रूरी मदद करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने आर्थिक सहायता की भी घोषणा की।
#SeemachalExpress derailment: Bihar government has announced to give Rs 4 lakhs each to the kin of every deceased & Rs. 50,000 to the injured. (File pic) pic.twitter.com/LcJltOWauO
— ANI (@ANI) February 3, 2019
तेज़ी से राहत और बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की टीमें मौक़े पर पहुँची हैं। सोनपुर और बरौनी से टीमें भी पहुँचीं हैं।
इस हादसे के बाद इस रूट की सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश से छपरा जाने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। ये ट्रेनें अब मुज़फ़्फ़रपुर होकर छपरा जाएँगी।
रेलवे ने हादसे को लेकर संबधित जानकारी देने के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ये नंबर ट्वीट किए।
Rescue and relief operations are on for derailment of 9 coaches of Jogbani-Anand Vihar Terminal Seemanchal express at Sahadai Buzurg, Bihar.
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) February 3, 2019
Help lines:
Sonpur 06158221645
Hajipur 06224272230
Barauni 06279232222
पीयूष गोयल के ऑफ़िस से जारी बयान में कहा गया है कि रेल मंत्री हादसे को लेकर संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं। रेल मंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
इधर, रेलवे ने पटना में भी हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। किसी भी जानकारी के लिए इन नंबरों पर फ़ोन किये जा सकते हैं।
#Seemanchal Express derailment: Indian Railways has issued helpline numbers at Patna-06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234. pic.twitter.com/3RVYLW6VsS
— ANI (@ANI) February 3, 2019
रेलवे प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
सीआरपीएफ़ के ईसीआर राजेश कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया हादसे की वजह रेल ट्रैक का टूटना है। मीडिया रिपोर्टों में चश्मदीद के हवाले से कहा गया है कि हादसे की वजह रेलवे प्रबंधन की बड़ी लापरवाही रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक़ रेल ट्रैक टूटा हुआ था, इसके बावजूद ट्रेन को इस ट्रैक से गुजरने दिया गया। इधर, सीमांचल एक्सप्रेस में सवार रहे चश्मदीदों के हवाले से कहा गया है कि राहत और बचाव कार्य में भी प्रशासन ने लापरवाही बरती। रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रशासन देरी से घटनास्थल पर पहुँचा और बचाव कार्य देरी से शुरू हुआ।
अपनी राय बतायें