आरजेडी संस्थापक और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव सोमवार को ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा है कि अगर उनके पिता को कुछ हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। वयोवृद्ध लालू लंबे समय से बीमार हैं। उनके लिए एक राहत की खबर सोमवार को ये है कि चुनाव आचार संहिता के मामले में उन पर कार्रवाई कोर्ट ने रोक दी है। लालू यादव चारा घोटाले में लंबे समय तक जेल में रहे हैं। बिहार में राजनीतिक हालात बदलने के बाद लालू महत्वपूर्ण हो गए हैं।