लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट बंटवारे से नाराज कई नेताओं ने चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को छोड़ने की घोषणा कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अरुण कुमार के इस्तीफे के बाद 22 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
इन नेताओं में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार, प्रदेश महासचिव राजेश दांगी, बिहार प्रदेश संगठन सचिव ई. रविंद्र सिंह समेत कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी भी शामिल हैं।
इस्तीफा देने वाले नाराज नेताओं ने एक लिस्ट भी जारी की है जिसमें इस्तीफा देने वाले नेताओं का नाम है।
माना जा रहा है कि पार्टी में वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिये गए ये इस्तीफे उन आरोपों के बाद हुए हैं जिनमें टिकट बंटवारे में पार्टी के जमीनी नेताओं और कार्यकर्ताओं की अनदेखी की बातें कही गई हैं। कई नेता तो टिकट बंटवारे में रुपये के लेनदेन तक के आरोप लगा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी से अपने इस्तीफे पर पूर्व सांसद रेनू कुशवाहा ने कहा है कि बाहर के लोगों की बजाय पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि आपने बाहरी लोगों को टिकट दिया है। क्या इसका मतलब है कि आपकी पार्टी में सक्षम लोग नहीं हैं ?
आपके कार्यकर्ता ही आपको नेता बनाएंगे? लेकिन जब एक बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया गया तो इसका मतलब हुआ कि हमारी निष्ठा पर सवाल उठाया गया। हम यहां पार्टी के लिए मजदूर के रूप में काम करने के लिए नहीं आए हैं।
वहीं लोकसभा का टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार ने कहा कि लोजपा (रामविलास) के बागी नेता अब इंडिया ब्लॉक का समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा कि जब देश में इतने महत्वपूर्ण चुनाव हैं, तो लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो ने ऐसे -ऐले लोगों को टिकट दिया है कि पार्टी के कार्यकर्ता हैरान हैं।
जो पार्टी कार्यकर्ता दिन-रात 'चिराग पासवान की जय' के नारे लगाते थे और 'नए बिहार' की उम्मीद करते थे उन्हें 'धोखा दिया गया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं की आकांक्षाओं को कुचल दिया गया है। ऐसे में अब देश को बचाने के लिए हम इंडिया गठबंधन का समर्थन करेंगे।
इस्तीफा देने वालों में शामिल रवींद्र सिंह ने कहा है कि, चिराग पासवान ने बिहार की जनता के साथ भावनात्मक खेल खेला है। बिहार की जनता उन्हें जवाब देगी।
रवींद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सोशल मीडिया पर टिकट बेचवा ट्रेंड करता देखा तो सिर शर्म से झुक गया। लोग पार्टी के टिकट बेचे जाने की बातें कह रहे हैं। इसको लेकर कार्यकर्ता सवाल पूछ रहे हैं। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या जवाब दूं। ऐसी स्थिति में पार्टी से इस्तीफा देना ही बेहतर है।
ध्यान रहे कि चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पांच सीटें वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई से चुनाव लड़ रही है।
बिहार में सात चरणों में मतदान होना है। इसमें पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठा 25 मई और सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा।
अपनी राय बतायें