बिहार में विधानसभा चुनाव का एलान होते ही पहला ओपनियन पोल आ गया है। एबीपी न्यूज ने यह पोल सी वोटर के साथ मिलकर किया है। ओपिनियन पोल के दौरान बिहार को पांच इलाकों में बांटा गया था। इन इलाकों में- मिथिलांचल, अंग प्रदेश, मगध-भोजपुर, सीमांचल और उत्तर बिहार शामिल हैं।
बिहार की 243 सीटों पर चुनाव तीन चरणों में होगा और 10 नवंबर को चुनाव नतीजे आएंगे। पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर, दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। चुनाव नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।
एबीपी न्यूज और सी वोटर के ओपनियन पोल के मुताबिक़, 73 सीटों वाले उत्तर बिहार में एनडीए को 47 से 51 और महागठबंधन को 17 से 21 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 4 से 6 सीटें जा सकती हैं। इसके बाद मगध-भोजपुर इलाके की 69 विधानसभा सीटों में भी एनडीए आगे दिख रहा है। यहां पर एनडीए को 39-43, महागठबंधन को 20-24 और अन्य को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
ओपिनियन पोल के मुताबिक़, मिथिलांचल की 50 सीटों में से एनडीए को 27-31 सीटें मिल सकती हैं जबकि महागठबंधन को 16-20 और अन्य के खाते में 2-4 सीटें जा सकती हैं। पूर्वी बिहार यानी अंग प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों में एनडीए को 14-18 सीटें, महागठबंधन को 7-11 सीटें और अन्य को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है।
सीमांचल में ओवैसी फैक्टर
24 सीटों वाले सीमांचल में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को 14-18, महागठबंधन को 4-8 और अन्य को 1-3 सीटें मिल सकती हैं। सीमांचल में महागठबंधन को जबरदस्त संभावित नुक़सान होने का एक कारण असदुद्दीन ओवैसी भी हो सकते हैं। क्योंकि इस इलाक़े में मुसलिम उम्मीदवार बड़ी संख्या में हैं और ओवैसी यहां पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं।
कुल 243 सीटों के हिसाब से देखें तो ओपिनियन पोल के मुताबिक़, एनडीए को 141-161 सीटें, महागठबंधन को 64-84 सीटें और अन्य को 13-23 सीटें मिल सकती हैं।
एनडीए में रार पर देखिए वरिष्ठ पत्रकार शैलेश की रिपोर्ट।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में बिहार के लिए कई योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं। सीटों के बंटवारे पर चर्चा को लेकर हाल ही में पटना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसे लेकर बातचीत की थी।
अपनी राय बतायें