केंद्र सरकार पर अखिलेश यादव के फोन टैपिंग के आरोपों के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी आरोप लगाया है कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम एकाउंट सरकार ने हैक कराए।
यूपी चुनाव में ध्रुवीकरण नई चीज नहीं है। लेकिन 2017 में यूपी विधानसभा और 2019 में केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद यह उम्मीद थी कि इस बार शायद विकास के मुद्दे पर कम से कम बीजेपी चुनाव लड़ेगी। लेकिन सारा माहौल धार्मिक और जातीय ध्रुवीकरण की तरफ बढ़ता दिख रहा है। इस खेल में सारे राजनीतिक दल शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच स्मार्ट फोन और स्कूटी बांटने की जंग शुरू हो चुकी है। सपा पहले ही लैपटॉप बांटकर इसकी शुरुआत हो चुकी है। योगी सरकार पहले चरण में एक लाख लोगों को स्मार्ट फोन और टैब बांटने जा रही है। कांग्रेस अपनी महिला प्रत्याशियों को स्कूटी देगी
करीब दो महीने बाद पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और
मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन प्रधानमंत्री का सारा फोकस यूपी
पर है। अब वो चार कार्यक्रमों में फिर से यूपी जा रहे हैं।
मोदी के दौरे ने उस तथ्य को फिर से उजागर कर दिया है कि केंद्र में सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से ही तय होता है।
कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का चयन करने में काफ़ी परेशानी हुई। राज्य में ताम्रध्वज साहू, भूपेश बघेल, चरणदास महंत और टी. एस. सिंह देव सीएम पद के दावेदार थे।
शपथग्रहण समारोह में निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री कमलनाथ और सीएम के दावेदार ज्योतिरादित्य सिंधिया एक-दूसरे का हाथ थाम कर हवा में लहराते रहे।
एमपी में कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस जीती तो वे सीएम बने तो फिर राजस्थान में ऐसा क्यों नहीं हुआ। जबकि पायलट ने पिछले चुनाव में बुरी हार के बाद कांग्रेस को खड़ा किया था।
राजस्थान में अशोक गहलोत ने सीएम और सचिन पायलट ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। आज मध्य प्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल भी शपथ लेंगे।
कमलनाथ के शपथग्रहण समारोह को महागठबंधन दलों के शक्ति प्रदर्शन का बड़ा शो बनाने के लिए सभी बड़े विपक्षी नेताओं को बुलाया गया है। लेकिन तय नहीं है कि कितने आएँगे।
भूपेश बघेल ने राज्य में कांग्रेस सगंठन को मजबूत करने के लिए काफ़ी मेहनत की। प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने रमन सिंह की सरकार को सत्ता से बाहर करने में अहम भूमिका निभाई।