नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन के दौरान गुरुवार को गुवाहाटी में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में दो लोगों की मौत के बाद तनाव बढ़ गया है। गुवाहाटी में कर्फ़्यू जारी है। इंटरनेट पर लगी पाबंदी जारी रहेगी। दूसरी ओर, शुक्रवार को डिब्रूगढ़ में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक कर्फ़्यू में ढील दी गई है। इस बीच ख़बर है कि किसान नेता अखिल गोगोई को जोरहाट से गिरफ़्तार किया गया है।
पुलिस आयुक्त का तबादला
गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार का तबादला कर उनके स्थान पर मुन्ना प्रसाद गुप्ता को लाया गया है। वहीं तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गुवाहाटी के तीन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था संभालने का जिम्मा सौंपा है। इसके बाद भी स्थिति नहीं संभल रही है।कर्फ्यू के बाद भी आंदोलनकारी जगह-जगह जमा हो रहे हैं। अखिल असम छात्र संघ (आसू) के आह्वान पर लगभग एक हजार लोग लताशील खेल मैदान में जुटे। विधेयक के ख़िलाफ़ हुंकार भरी। आसू ने शुक्रवार को 10 घंटे के अनशन का एलान किया है।
अपनी राय बतायें