स्थानीय प्रशासन ने गैस रिसाव की पुष्टि कर दी है। ग्रेटर विशाखापटनम नगरपालिका ने कहा है, 'गोपालपटनम के एलजी पॉलीमर्स के संयंत्र में गैस लीक का पता चला है। सुरक्षा के लिए स्थानीय लोगों को आगाह किया जा रहा है कि वे अपने घर से बाहर न निकलें।'
There is gas leakage identified at LG Polymers in Gopalpatnam. Requesting Citizens around these locations not to come out of houses for the sake of safety precautions.
— Greater Visakhapatnam Municipal Corporation (GVMC) (@GVMC_OFFICIAL) May 7, 2020
बचाव कार्य जारी
जिस रासायनिक कारखाने में गैस लीक हुई है, उसके चारों ओर तीन किलोमीटर तक के दायरे को घेर लिया गया है। वहाँ से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद करने को कहा
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा है कि वे गैस लीक की ख़बर सुन कर स्तब्ध हैं। उन्होंने सभी स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे सभी प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करें।I’m shocked to hear about the
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2020
#VizagGasLeak . I urge our Congress workers & leaders in the area to provide all necessary support & assistance to those affected. My condolences to the families of those who have perished. I pray that those hospitalised make a speedy recovery.
अपनी राय बतायें