युद्ध में लोग हमेशा कमजोर के साथ खड़े होते हैं या उससे हमदर्दी जताते हैं। लेकिन हमास-इजराइल युद्ध में कोई इजराइल के साथ है तो कोई हमास के साथ है। शांति की बात करने वाले, मानवता के साथ खड़े होने वाले कम हैं। राकेश अचल के विचार भी हमास-इजराइल युद्ध पर जानिए लेकिन इसे भी याद रखिए कि फिलिस्तीन में पिछले कई दशक से निर्दोष लोगों का जिस तरह कत्ल-ए-आम, उनकी जमीनों पर कब्जे किए गए हैं, वो ऐसे अपराध हैं, जिन पर पर्दा नहीं डाला जा सकता।