मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी की शहादत को याद करते हुए पूछा है कि क्या बीजेपी के घर के किसी कुत्ते ने भी देश के लिए बलिदान दिया है? खड़गे ने कहा है कि आरएसएस और बीजेपी के नेताओं ने आज़ादी के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया। बीजेपी चाहे तो आज़ादी के आंदोलन में बलिदान हुए अपने नायकों की लिस्ट देकर उन्हें जवाब दे सकती है। लेकिन क्या वह ऐसा करेगी?