केजरीवाल समर्थकों और कांग्रेस समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर और राजनीतिक विमर्श में द्वन्द्व छिड़ा हुआ है और वह बढ़ता ही जा रहा है।
कांग्रेस समर्थकों का आरोप है कि केजरीवाल आरएसएस की बी टीम है और कांग्रेस को निबटाने में लगी हुई है। वह हर उस जगह चुनाव लड़ने पहुँच जाती है जहां कांग्रेस बीजेपी के मुक़ाबले में है!
केजरीवाल समर्थकों का तर्क है कि कांग्रेस अपने ही कारणों से खुद समाप्त हो रही है और बीजेपी का कहीं मुक़ाबला करने के लिए तैयार नहीं है। बस ख़ानापूर्ति कर रही है। उसके विधायक अनुशासनहीन हैं और बीजेपी के हाथ बिक जाते हैं। वह ऐसे विधायकों की लिस्ट दोहराती रहती है। गोवा में कांग्रेस विधायकों की बड़ी खेप बीजेपी में दाखिल हुई है।
कांग्रेस की समस्याएँ उसका सच हैं। राजस्थान में वह दो फाड़ है, छत्तीसगढ़ में भी दूसरा धड़ा हाईकमान के समक्ष पेंडिंग है। गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और पंजाब वह गँवा चुकी है। केरल में उसकी वापसी न हो सकी। उसके राज्यसभाई नेता पार्टी का टर्मिनल बदलकर दूसरे टर्मिनलों में बंगला/ पेंशन तलाश रहे हैं। नौजवानों के लिए उसमें कोई आकर्षण वाली बात बची नहीं है और न पैदा हो पा रही है। पुराने रिश्तों के नाम पर कारपोरेट सपोर्ट भी सूखते तालाब की कब तक सिंचाई करेगा?
अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उसकी आस लगी है। हालाँकि वह देश की सबसे पुरानी पार्टी है जिसके हमदर्द देश के ज़र्रे ज़र्रे में फैले हुए हैं। कमज़ोर वर्गों में आज भी उसकी धुँधलाती स्मृतियों के अक्स हैं। अक्लियतों को आज भी उसी से आस है और वह उन मुद्दों पर आज भी सब बोलने का जोखिम उठाती रहती है जिससे बाक़ी दूसरों की घिग्घी बंधती है।
केजरीवाल ने पिछले दस बरसों में देश की राजनीति में आप नाम का स्टार्टअप खड़ा किया है। वे राजनीतिक पार्टियों को ख़ारिज करते हैं और खुद को मौजूदा दौर का मसीहा बताते हैं। उनके पास दिल्ली में लगातार तीसरी बार जीतने का रिकॉर्ड है। अब उन्होंने पंजाब भी फ़तह कर लिया है जिससे उनके स्टार्टअप में ताज़ा इन्वेस्टमेंट आ गया है। नतीजतन उनकी महत्वाकांक्षा आकाश में जा पहुँची है और वे नई सफलताओं के लिए हाथ पैर मार रहे हैं। गुजरात में फ़िलहाल उन्होंने पड़ाव किया है और देश की सबसे बड़ी कुर्सी के लिए भी साथ साथ दावा कर दिया है!
ताज़ा सरगर्मी केजरीवाल के उस बयान पर है जिसमें उन्होंने दावा किया कि बीजेपी पिछले दरवाज़े से सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनवाना चाहती है!
यह बयान आप वालों तक को हज़म न हुआ, कांग्रेसियों को तो ख़ैर क्या होता! बीजेपी दावा करती रही है कि वह कांग्रेस मुक्त भारत देखना चाहती है। कांग्रेसियों का आरोप है कि केजरीवाल इस काम में उसके सहयोगी हैं।
कम समय में ही केजरीवाल का बैगेज तैयार हो रहा है, दो कमरे के मकान में रहूँगा की जगह बंगला और फिर उसका लकदकीकरण। चंदा माँग कर संगठन चलाने की जगह दूसरे रास्तों से अर्जित धन के आरोप। ठकुरसुहातियों से घिरते जाना और अपनी राय से अलग राय वालों को पार्टी से बाहर कर देना। निजी व्यवहार/ बातचीत में निरंकुश तानाशाह जैसा व्यवहार करना लेकिन बाहर सार्वजनिक मंच पर दीनहीन बने रहना। न कोई सांगठनिक विचार है और न ही पार्टी का कोई विचार है।
केजरीवाल ऐसे तमाम मामलों में आज की राजनीति के सफल क्षेत्रीय छत्रपों जैसे ममता बनर्जी, केसीआर, जगन मोहन रेड्डी आदि की तरह ही हैं। एक मामले में उनसे मीलों आगे हैं। वह है मीडिया/ सोशल मीडिया कंट्रोल। दिल्ली की अर्धसरकार के बजट से ही यह करिश्मा उन्होंने कर दिखाया है और पंजाब में तुरंत उनकी सरकार ने इसे लागू कर लिया है। दरअसल, दिल्ली में होने से नेशनल मीडिया (टीवी चैनल्स) पर उनकी पकड़ ने उन्हें मोदी जी के बाद सबसे ज़्यादा चर्चित व्यक्तित्व में बदल दिया है।
केजरीवाल की सरकार ‘भ्रष्टाचार’ के विरोध पर बनी थी पर सरकार बनने के बाद उन्होंने 300 यूनिट फ़्री बिजली, बेहतर सरकारी स्कूलों की शिक्षा और बेहतर सरकारी अस्पताल को अपना मॉडल घोषित कर दिया है।
केरल के सिवाय किसी भी दूसरे राज्य में उनको इस मॉडल पर श्रोता मिल ही सकते हैं और मिल रहे हैं, यही उनकी पूँजी बन गई है। ‘मॉडल’ थ्योरी उन्होंने गुजरात मॉडल की मार्केटिंग से उड़ाई है और अब गुजरात में ही उसे बीजेपी के मुँह पर पोत रहे हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रियंका गांधी को उतार देने के बावजूद सिर्फ़ दो सीटों पर सिमट जाने से कांग्रेसियों का मनोबल पूरी तरह टूट कर बिखर गया है। पुराने छत्रप सरकारी पार्टी में घोंसले ढूँढ रहे हैं और नयी भर्ती वाले अभी कांग्रेस जैसे बूढ़े बरगद के लिए खाद पानी जुटाने के लिए अनुभवहीन हैं। पिछले दो तीन दशकों में कांग्रेस में कई जगह (महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना) स्थानीय छत्रपों ने विद्रोह करके स्वयं को ख़ुदमुख़्तार घोषित कर लिया और कांग्रेस वहाँ ग़ायब हो गई या जर्जर हो चुकी है। बाक़ी जगहों पर केजरीवाल चुनौती बन गए हैं। गोवा, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा आदि ऐसे ही राज्य हैं जहाँ केजरीवाल कांग्रेस को जीम जाने का लक्ष्य रखते हैं!
केजरीवाल फ़िलहाल सफलता की कश्ती पर सवार हैं इसलिए वे कांग्रेस पर तंज कस सकते हैं लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि उनके मुख्यमंत्री पद के चेहरे समेत सारे प्रमुख नेता उत्तराखंड में बीजेपी का पटका पहन चुके हैं, पंजाब के भी पिछले बार के अनेक विधायक दल छोड़कर भाग निकले थे।
इसलिए वे भी ऐसा भरोसा तब तक ही दिखा सकते हैं जब तक सफलता उनके इर्द-गिर्द है, असफलता के दौर में ही यह परीक्षा हो पाती है कि दरअसल विचारधारा आधारित संगठन और विचारहीन जमात में से किसके आकर्षण में सत्यता है और क़िसमें मौक़ापरस्ती? फिर केजरीवाल तमाम क्षेत्रीय छत्रपों की तरह दूसरी पंक्ति तैयार करने में विश्वास नहीं रखते, किसी विपरीत परिस्थिति में उनके दल के लिए यह आत्मघाती हो सकता है।
राजनीति में यह संभव नहीं है कि कोई किसी को वाकओवर दे, इसलिए कांग्रेस की यह आलोचना कि केजरीवाल आरएसएस की बी टीम है कांग्रेस को कोई राजनीतिक लाभ दे सकती है, इसमें संदेह है। हाँ बीजेपी के लिए यह सुगम संगीत ज़रूर है।
अपनी राय बतायें