“
‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ ज़बरदस्ती की। नरेंद्र मोदी जी आपसे अनुरोध है कि इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई कीजिए और देश को पता चले कि हक़ीक़त क्या है। मुझे पता है कि यह कहना मेरे लिए नुक़सानदेह है और मेरी सुरक्षा ख़तरे में है। कृपया मदद कीजिए।’
पायल घोष, अभिनेत्री
भूख हड़ताल की धमकी
पिछले दिनों पायल घोष ने अनुराग कश्यप की गिरफ़्तारी की माँग करते हुए भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी। पायल के वकील नितिन सतपुते ने बयान जारी कर कहा, 'मेरी क्लाइंट ने मुझे बताया कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी।'पायल मिलीं राज्यपाल से
भूख हड़ताल पर जाने के बाद पायल घोष ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इस दौरान पायल घोष के साथ केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और उनके वकील नितिन सतपुते भी थे। राज्यपाल से आधे घंटे चली इस मुलाक़ात में पायल घोष ने भगत सिंह कोशियारी से अनुराग कश्यप की जल्द गिरफ़्तारी और अपनी सुरक्षा की मांग की।“
‘आज फ़िल्म इंडस्ट्री का मुँह काला हो चुका है। पहले ड्रग्स केस फिर #Metoo मामला। इस तरह से यह इंडस्ट्री बदनाम है।’
रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
“
'अगर मामले में सही से जांच नहीं होती है तो मैं आंदोलन करूंगा। 1 अक्टूबर को मैं गृह मंत्री अनिल देशमुख से भी मुलाक़ात करूंगा और उनसे पायल घोष को जल्द न्याय दिलाने की माँग करूंगा। '
रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
कंगना ने उठाये सवाल
यूट्यूबर साहिल चौधरी ने सुशांत के निधन के बाद अपने वीडियो में बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ महाराष्ट्र सरकार पर भी सवाल उठाए थे और उनकी गिरफ़्तारी हो गई थी। साहिल को जेल भेजे जाने के मामले को लेते हुए कंगना रनौत ने ट्वीट किया और लिखा,“
‘किसी ने साहिल पर एफ़आईआर कर दी, महाराष्ट्र सरकार के काम पर सवाल उठाने के लिए, जो कि उसका लोकतांत्रिक अधिकार है। उसे तुरंत जेल भेज दिया गया। लेकिन पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर काफी दिनों पहले ही रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई थी और वो खुला ही घूम रहा है। क्या है ये सब?’
कंगना रनौत, अभिनेत्री
अनुराग कश्यप ने क्या कहा?
अपने ऊपर लगे आरोपों पर निर्माता अनुराग कश्यप ने अपनी वकील के बयान को सोशल मीडिया पर साझा किया था। जिसमें कहा गया था कि 'अनुराग अपने ऊपर लगे यौन दुराचार के झूठे आरोपों से काफ़ी व्यथित हैं। यह आरोप पूरी तरह झूठे, बेबुनियाद और ग़लत इरादे से लगाये गये हैं। यह दुखद है कि ‘मी टू’ जैसे अहम अभियान को दूसरों के चरित्र हनन का उपकरण बना दिया गया है। इस तरह के काल्पनिक आरोप निश्चित तौर पर इसकी अहमियत को कम कर देंगे।'“
‘इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया।'
अनुराग कश्यप, फ़िल्म निर्माता
रवि किशन पर क्या कहा अनुराग ने?
बॉलीवुड में ड्रग्स केस काफी गर्माया हुआ है और ऐसे में कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ रहे है। इस मुद्दे पर भी अनुराग कश्यप लगातार अपनी राय रख रहे थे और इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन को लेकर कहा था,“
‘रवि किशन ने मेरी अंतिम फ़िल्म मुक्काबाज़ में काम किया था। वे जय शिव शंकर, जय बम भोले, जय शिव शंभू बोलकर दिन की शुरुआत करते थे। वे उन लोगों में से हैं, जो लंबे समय तक वीड का सेवन करते थे।'
अनुराग कश्यप, फ़िल्म निर्माता
“
नहीं, मैं रवि किशन को जज नहीं कर रहा हूँ। क्योंकि मैं वीड को ड्रग्स में शामिल नहीं करता। वे स्मोक करते थे। वे हमेशा लेते रहे हैं और उन्होंने अपना काम बख़ूबी किया है। लेकिन इसने उन्हें ख़राब नहीं बनाया।’
अनुराग कश्यप, फ़िल्म निर्माता
अपनी राय बतायें